वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
खालिस्तानी आतंकी के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि पटियाला के कैंट इलाके में आर्मी स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। पन्नू ने वीडियो में दीवार पर नारे लिखे दिखाए। आतंकी पन्नू ने वीडियो में आर्मी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी उकसाया। उसने कहा कि पाकिस्तान से युद्ध में तुम्हारे परिवार के लोग मारे जा सकते हैं। 1971 की लड़ाई की तरह मारे जाएंगे। ये आर्मी स्कूल के बच्चों की जिम्मेदारी है कि अपने परिवार को बचा लो।वीडियो सामने आने के बाद पटियाला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
2020 में पन्नू आतंकी घोषित
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को SFJ को उसकी गतिविधियों के लिए UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 15 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है।