PUNJAB BREAKING–महिला आयोग सख्त——इस यूनिवर्सिटी से माँगा जवाब

PUNJAB WOMEN COMMISSION BY SNE NEWS IMAGE

SNE NETWORK.PATIALA.

पटियाला की राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में वीसी के खिलाफ छात्राओं का धरना फिलहाल जारी है। पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल यूनिवर्सिटी पहुंच कर आंदोलनकारी छात्राओं के साथ बातचीत की।


चेयरपर्सन ने बताया कि मसले के हल को एक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया है। कमेटी में छात्राओं के अपने नुमाइंदे रहेंगे और उनकी पसंद के ही फैकेल्टी मेंबरों को भी शामिल किया जाएगा। अगर छात्राएं चाहेंगी, तो कमेटी में जिला प्रशासन से भी नुमाइंदा लिया जाएगा। उम्मीद है कि दोनों पक्षों से बातचीत करके कमेटी की ओर से इस मसले का हल जल्द किया जाएगा।


चेयरपर्सन ने कहा कि छात्राओं के बताए मुताबिक जो गलत बातें हुई हैं, उनका जवाब मांगा जाएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वह हर समय उनके साथ खड़ी हैं और उन पर कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes