PUNJAB–पीएम मोदी के दौरे से पहले कौन से नारे लगे…….किस शहर को रखा गया हाई अलर्ट पर, पढ़े, इस रिपोर्ट में……?

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पुराना बस स्टैंड के नजदीक पुल की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे मिले। साथ ही मिनी सचिवालय रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत पर खालिस्तान का झंडा भी लगा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को वहां से हटाया गया। साथ ही दीवार पर लिखे नारे को भी मिटाया गया।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पटियाला हाई अलर्ट पर है। पुलिस की ओर से शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स को सील कर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके बावजूद इस घटना के होने से पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


इस इमारत पर लगा था झंडा


जानकारी के मुताबिक झंडा मिनी सचिवालय रोड पर जिस निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लगाया गया था, वह पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी भरतइंद्र सिंह चहल की है। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब झंडा लगा देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी।


पन्नू का वीडियो वायरल


इसी बीच सिख फार जस्टिस के संचालक गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पन्नू कह रहा है कि पंजाब आने पर मोदी को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से निशाना बनाया जाएगा। क्योंकि पीएम पंजाब के किसानों व कनाडा में निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं। पन्नू आगे कहता है कि खालिस्तानियों को पंजाब में मोदी के दौरे व रूट प्लान की सारी जानकारी वहां की भगवंत मान सरकार से मिली है। इसका इस्तेमाल किया जाएगा और मोदी को पटियाला, जालंधर व गुरदासपुर आने से रोकने की कोशिश की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes