वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
एक नशेड़ी बाप ने अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार बना लिया। मामला, पंजाब के जिला पटियाला में स्थित एक क्षेत्र का बताया जा रहा है। कथित अपराधी मजदूर है। पीड़ित बेटी 12 वर्ष की बताई जा रही है। प्राथमिक तौर पर परिवार ने मामला दबाने का प्रयास किया, लेकिन, पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर पीड़ित लड़की का मेडिकल जांच कराई। जांच-रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है। इस गंदी हरकत को अंजाम देने वाले बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल, फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस बात का दावा कर रही है कि कथित अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होगा। एक समाज यह भी मांग कर रहा है कि ऐसे बाप को तो फांसी पर ही लटका देना चाहिए, उसे समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं, क्योंकि, उसने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया।
पटियाला के एक क्षेत्र में बड़ा प्लाट बना हुआ है। उसमें कई मजदूर रहते है। इन्हीं में से एक पीड़ित लड़की का परिवार भी रहता है। 1 दिन पहले लड़की की मां अपने छोटे बेटे के साथ घर से बाहर गई। घर में नशेड़ी बाप तथा बेटी अकेली थी। बाप ने बेटी से लस्सी मंगवाई। अब उसे गिलास में डालकर भीतर कमरे में देने के लिए बोला। लड़की भीतर गई तो उसे हवस के पुजारी ने पकड़ लिया। उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि चीख-पुकार सुन इलाका इकट्ठा हो गया। यह देख आरोपी फरार हो गया।
बेटी को रोता देख परिवार के अन्य सदस्यों ने पूछा, तो उसने बाप द्वारा की गई गंदी हरकत के बारे बताया। परिवार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन, किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया तो उसमें रेप की पुष्टि हो गई। पुलिस के मुताबिक, दरिंदा जल्द सलाखों के पीछे होगा।