वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
यहां के एक डेराप्रेमी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जहरीली वस्तु के निगलने की वजह से मौत हो गई। श्याम लाल पेशे से आटा की चक्की तथा अन्य छोटा-मोटा कारोबार करते थे। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि डेरा प्रेमी ने यह खौफनाक कदम प्रताड़ना की वजह से उठाया। प्रताड़ित करने वाले 4 लोगों के खिलाफ हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। सभी अपराधी फरार बताए जा रहे है। पुलिस छापेमारी का दावा कर रही है। जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया।
मृतक श्याम लाल पटियाला की आनंद विहार क्षेत्र में रहते है। परिवार में एक बेटा तथा अन्य सदस्य है। बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिता जी आटा चक्की के अलावा एक छोटा-मोटा कारोबार करते है। उनकी मुलाकात भुपेश नामक व्यक्ति से हुई। उसने पिता जी को लालच दिया कि आपका बैंक से ऋण पास करवा देंगे। ऋण पास करवाने के बाद उनके साथ लगभग 40 लाख की ठगी कर ली गई। पिता ने कई बार उनसे अपने पैसें मांगे, लेकिन, वापस नहीं किए। ऊपर से बैंक वाले पिता को तंग करने लगे। उनसे किश्त लेने पहुंच जाते है। इस बात से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लग पड़े।
शनिवार दोपहर सभी परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे। पिता अकेले घर में थे। घर में रखी किसी जहरीली चीज को निगल लिया। घर आकर देखा तो जमीन पर बेहोश थे। मुंह से जाग निकल रही थी। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले में कुल 4 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी गई। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल घर से फरार है। पुलिस जल्द पकड़ लेगी।