दुख का पहाड़ टूटा…..इकलौते बेटे को भेजा 40 लाख लगाकर कनाडा………संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।

कनाडा के ब्रैम्पटन में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह गिल निवासी समाना के रूप में हुई है। करीब एक साल पहले युवक कनाडा गया था और परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली तो, परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है।


जमीन बेच कर भेजा विदेश


मां गुरमीत कौर ने कहा कि सुरिंदर ने पढ़ाई करने के बाद कनाडा जाने का फैसला किया था। लेकिन घर के हालात आर्थिक तौर पर ठीक नहीं थे। सुरिंदर का सपना पूरा करने के लिए जमीन बेचकर विदेश भेजा गया।
सुरिदंर सिंह वहां पर पढ़ाई के साथ काम भी कर रहा था। वह अपनी बहन की शादी के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा था। परिजनों ने बताया कि विदेश से आए फोन काल से पता चला कि वहां पर पाठ करते समय सुरिंदर बेहोश हुआ था, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत बताया।

आर्थिक मदद की अपील की


मृतक के पिता निर्मल सिंह ने कहा- उन्होंने अपने इकलौते बेटे को करीब तीस से चालीस लाख रुपए खर्च कर कनाडा में भेजा था। अब परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि उनके बेटे का शव भारत लाने में मदद करें। शव को भारत लाने के लिए 15 लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes