…यह था वो सड़क हादसे का मंजर, तड़प-तड़प कर तोड़ा 3 ने दम…READ IT…इतने लोग अस्पताल में गिन रहे अंतिम सांसे

DEATH WOMAN BY SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

अभी-अभी पंजाब से बहुत बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई। पटियाला के समीप गांव शादीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। 2 कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में तत्काल की मृत्यु, जबकि, 10 के करीब लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसा , सोमवार देर सायं का बताया जा रहा है। मरने वालों की पहचान जसपाल कौर (55), उसका बेटा हरिंदर सिंह (38) और पूनम कौर शामिल हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल भर्ती किया गया। इनमें कुछ की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। राहत कार्य जारी है। 

पुलिस ने बताया कि सड़क पर एक टिप्पर ट्राली खड़ी थी और 2 कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इनमें से एक ने खड़ी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सदर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एक महिला सहित कुल 3 की मौत की पुष्टि हो चुकी हैं। घायलों की संख्या लगभग 10 है। सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहत कार्य जारी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes