केसगढ़ साहिब हुई बेअदबी..बीड़ी पीते व्यक्ति को पावन सवरुपों के पास पकड़ा

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार, आरोपी के किलाफ धर्मिक संस्थाओं ने मौत की सज़ा की मांग

कीएसएनई न्यूज़.रुपनगर।

पंजाब के रुपनगर में केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा में सुबह तड़के बेअदबी का मामला सामने आया। गुरुद्वारा साहिब की संगत तथा ग्रंथी साहब ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी जिला लुधियाना का रहने वाला है। आरोप है कि सुबह गुरुद्वारा साहिब में पाठ दौरान उक्त कथित आरोपी पावन स्वरुपों के पास बीड़ी पी रहा था। उधर, सिखों की धर्मियों संस्थाओं ने आरोपी के खिलाफ मौत की सज़ा की मांग की। 

सोमवार सुबह केसगढ़ साहिब में चार बजे पाठ चल रहा था। दूर-दूराज से आई संगत अरदास कर रही थी। अचानक एक ने पावन स्वरुप के पास बीढ़ी पीनी शुरु कर दी। दुर्गंध आने पर संगत तथा ग्रंथी ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी गुरुद्वारा पहुंची। कथित आरोपी के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। 


पुलिस पता लगा रही है कि कथित आरोपी की इस घटनाक्रम के पीछे क्या मंशा थी, ताकि उसके बारे खुलासा किया जाए। 

50% LikesVS
50% Dislikes