एसएनई न्यूज़.लुधियाना /रुपनगर।
पंजाब खुफिया विभाग की मदद से यहां की बहादुर पुलिस ने रेफरेंडम-2020 का प्रचार-प्रसार करने वाले तीन खूंखार आतंकियों को पंजाब के दो बड़े शहरों से गिरफ्तार किया। इन तीनों की तार प्रतिबंधित सिख फार जस्टिस (संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू) ग्रुप के साथ जुड़े है। विदेश में बैठें पन्नू के इशारों पर यहां पर रेफरेंडम-2020 का प्रचार तथा प्रसार करने का काम कर रहे है। देर रात रुपनगर से जोगिंदर सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ रिंकू, लुधियाना के खन्ना के अधीन गांव रामपुर से गुरविंदर सिंह की गिरफ्तारी हुई। इनके कब्जे से रेफरेंडम से संबंधित प्रतिबंध सामग्री तथा स्प्रे एवं एक मशीन बरामद हुई। पुलिस प्रतिबंध समान जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरामद कर अपने कब्जे में रख लिया। तीन कथित अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि इनकी मुलाकात इंटरनेट माध्यम से विदेश में बैठे गुरपतवंत सिंह से हुई। उसने इन्हें अपनी बातों पर फंसाकर पंजाब में रेफरेंडम-2020 का नारा लगाने का जोश भरा। पैसा हवाला के माध्यम से इन्हें अलग-अलग जगह से हासिल होता रहा। अभी तक जांच में लाखों रुपए इन्हें इस काम को जारी रखने के लिए हासिल हो चुके है। फिलहाल, एजेंसियों ने इस पूरे नेटवर्क पर काम तीव्रता से शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पंजाब में इनके अन्य साथी भी जुड़े है, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है।
पता चला है कि ये लोग पंजाब में रेफरेंडम-2020 का प्रचार कर रहे थे। रात को ही दीवारों पर रेफरेंडम-2020 इनके द्वारा स्प्रे के माध्यम से लिखा जाता रहा है। इस काम में इनका पूरे पंजाब में नेटवर्क फैलाने की बात भी सामने आ रही है। खैर, पुलिस ने अन्य एजेंसियों को इस केस में मदद लेने के लिए बातचीत शुरू कर दी। पुलिस दावा कर रही है कि बड़ा खुलासा किया जा सकता है।