SNE NETWORK.ROPAR.
मूसलाधार बारिश के उपरांत जिला रोपड़ के 13 स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से जिला प्रशासन ने सोमवार को उक्त स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्लड़ी, नानग्रां, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और महिलवां के साथ सरकारी मिडल स्कूल महिलवां, खानपुर, सरकारी हाई स्कूल कुलग्रां, दसग्राई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल है।
जिला प्रशासन ने तय किया कोई भी अधिकारी बिना मंजूरी से छुट्टी नहीं लेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। वहीं, लोगों को सलाह दी है कि अगर उनके पास से कोई नदी या नहर बहती है, तो उसके पास जाने से परहेज करे।
कंट्रोल रूम नंबर जारी
बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन पर बाढ़ संबंधी सूचना या शिकायत दी जा सकती है। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा।