एसएनई नेटवर्क.खरड़ (रुपनगर)।
पंजाब की सत्ता में विधानसभा हलका खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान एक नए विवाद में फंस चुकी हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि वह डीएसपी कार्यालय में डीएसपी की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्या सुन रही हैं। किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली तथा इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। फिलहाल, विधायक अनमोल गगन मान की इस पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है, लेकिन इस तस्वीर को लेकर आप सरकार की काफी किरकिरी हो रही हैं। कई लोग इस पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तंज कसते कहा है कि खुद की कुर्सी संभाली नहीं जाती है, दूसरों की कुर्सी पर अक्सर आप विधायक बैठ जाते हैं। साफतौर पर कांग्रेस का इशारा पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर हैं।

समस्याएं सुनने आई थी विधायक
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा हलका खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान गांव मुल्लापुर गरीबदास में लोगों की समस्या सुनने आई थी। वह (लोग) विधायका के पास जमीन अधिकृत होने के संबंध में शिकायत लेकर आए थे। उस वक्त डीएसपी कार्यालय में डीएसपी उपस्थित नहीं थे। सोशल मीडिया पर यहां तक आप विधायका के बारे कहा जा रहा है कि आप विधायक को प्रोटोकॉल का पता नहीं है। कांग्रेस ने भी तंज कसा कि इनसे अपनी कुर्सी संभाली नहीं जाती और दूसरे की कुर्सी पर बैठ जाते हैं।
डीएसपी , बोले मुझे तो इस बारे बिल्कुल नहीं पता
डीएसपी अमनदीप से जब हमारे एसएनई न्यूज़ के संवाददाता ने फोन उनसे उनकी प्रतिक्रिया पर जानने का प्रयास किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें तो इस मामले के बारे बिल्कुल नहीं पता हैं। उस दिन कार्यालय में नहीं थे। किसी सरकार के कार्य की वजह से बाहर गए थे। उनकी कुर्सी पर किस ने शिकायत सुनी, उस बारे किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं हैं। कुल मिलाकर डीएसपी सवालों से साफ तौर पर बचते दिखाई दिए।