PUNJAB-20 फुट गहरी खाई में गिरी बस…..इतने हुए घायल, यह रहा प्रमुख कारण

वरिष्ठ पत्रकार.रुपनगर।

एक निजी मिनी बस करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए। जबकि एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला, नूरपुरबेदी (रुपनगर) का बताया जा रहा हैं। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में कुल 18 सवारियां थीं। घटना के दौरान बस में भगदड़ मच गई और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और सवारियों को बस से निकालने का प्रयास करने लगे। गांव घाही माजरा के सरपंच सुरेंद्र पाल ने बताया कि लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सवारियों को निकाला।

बस को खाई से निकाला जा रहा है


यात्रियों के अनुसार बस जब घाही माजरा के पास पहुंची तो आगे से आ रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बस असंतुलित हो गई और 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस मुखी विवेकशील सोनी, एसडीएम आनंदपुर साहिब मनदीप सिंह ढिल्लों, डीएसपी अजय सिंह, थाना प्रभारी गुरविन्द्र सिंह पहुंचे। एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि मशीन की मदद से बस को खाई से निकाला जा रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes