असुरक्षित माहौल में धार्मिक गुरु….. संत बोरी वाले रोशन मुनि को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा–तेरा हाल मूसेवाले से भी होगा बुरा

एसएनई नेटवर्क.रुपनगर। 

पंजाब के धार्मिक गुरु असुरक्षित माहौल महसूस कर रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के जिला रूपनगर के धाम गांव खेड़ा कलमोट नानग्रां के संत बोरी वाले रोशन मुनि से जुड़ा हुआ हैं। उन्हें एक पत्र धमकी भरा हासिल हुआ। उसमें साफ तौर पर चेतावनी दी गई कि तेरा हाल मूसेवाले से भी बुरा होगा। मामला पंजाब पुलिस के निदेशक आईपीएस गौरव यादव के संज्ञान में आ चुका हैं। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए।

प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि पत्र जिला कपूरथला से लिखा गया। किसने लिखा है, इस बारे में पूर्ण रूप से साफ नहीं हो पाया। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल गहनता से आरंभ कर दी। फिलहाल, इस मसले पर संत समाज में काफी रोष पाया जा रहा हैं। कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। विपक्ष ने तो सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितनी देर में सुलझा पाती हैं। 

पत्र में क्या लिखा, जानिए

पत्र में लिखा गया कि तेरा हाल मूसेवाले से भी बुरा होगा। इस खत को भारतीय डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है और अनुमान है कि इसे कपूरथला से ही फॉरवर्ड किया गया है। पुलिस खत पर लिखे पते को भी वेरीफाई कर रही है कि पत्र लिखने वाला सही है या फिर फेक पते से पत्र भेजा गया। 

युवा कांग्रेस नेता ने डीजीपी को किया ट्वीट

यूथ कांग्रेस के नेता दीपक ठाकुर ने इस खत को डीजीपी को ट्वीट किया। जिसके बाद शिकायत अब रूप नगर थाना में भेज दी गई है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने इस मसले पर एक विशेष टीम गठित की हैं। उन्हें इस केस की जांच पड़ताल गहनता से करने के निर्देश दिए गए। 


कोरे कागज पर किए हस्ताक्षर
खत में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही डेरे में लगे बोर्ड हटाने की हिदायत दी गई है। साथ ही स्पष्ट कहा गया है कि 1 जनवरी 2023 को माई भंडारा करना चाहती है। तेरे साथ कोई झगड़ा नहीं है। माई से समझौता कर ले तो अच्छा होगा।
अगर पहले ही तुमने कोरे कागज पर साइन किए होते तो आज प्रिंसिपल बख्शो जेल में होती और वह डेरे का मालिक होता। माई बख्शी के स्कूल पर कब्जा करना चाहती है। अगर अभी भी न माना तो हाल सिद्धू मूसेवाला से भी बुरा होगा।

100% LikesVS
0% Dislikes