दामन बाजवा की कांग्रेस ने काटी टिकट….माँ भावुक होकर समर्थकों के साथ गले लग रोई

फैसला….पार्टी ने पुनर्विचार नहीं किया तो मंगलवार समर्थकों समेत निर्दलीय चुनाव के लिए भरेंगी नामांकन-पत्र

आप सीएम चेहरा मान का कटाक्ष….प्रियंका का यूपी में चुनाव के नारे पर लड़की है लड़ सकती है को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

एसएनई न्यूज़.शहीद उधम सिंह नगर, सुनाम।

रविवार को कांग्रेस पार्टी को कई झटके एक साथ लगें। सबसे बड़ा झटका पंजाब के शहीद उधम सिंह नगर (सुनाम) से सामने आया। यहां से महिला कांग्रेस प्रत्याशी दामन बाजवा की टिकट कटने के उपरांत, उनकी मां ने समर्थकों के साथ गले लगाकर पार्टी के खिलाफ रोष जताया। दामन  बजावा के आवास पर सरपंच,पंच, पार्षद तथा समर्थक भारी संख्या में इकट्ठा हुए। सभी ने एक सुर बाजवा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस हाईकमान से एक बार फिर से पुनर्विचार करने की अपील की। चेताया कि अगर मंगलवार से पूर्व पार्टी नेे अपने फैसले पर कोई बदलाव नहीं किया तो मंगलवार को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भर दिया जाएगा। 

इस सीट को लेकर अब विपक्षी पार्टियों को राजनीति करने का भी अवसर मिल गया। खासकर, आप के पंजाब सीएम चेहरा भगवंत मान ने कटाक्ष करते कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी लड़की है लड़ सकती है चुनाव के नारे पर कांग्रेस पर निशाना साधा।

उधर, कांग्रेस का बचाव करती दामन बाजवा ने कहा कि कांग्रेस में महिला को पूरा-पूरा अधिकार मिलता है। उनके समर्थकों की मांग पर वह पार्टी से दोबारा सीट देने के लिए विचार करने के लिए अपील कर रही है। दामन बाजवा यूथ कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी भी है।

वह राहुल गांधी तथा प्रियंका की बेहद करीबी नेता भी है। टिकट काटने का प्रमुख कारण क्या रहा है फिलहाल इस बारे पार्टी के बड़े नेता का कोई बयान सामने नहीं है। इतना जरुर सामने आया है कि पार्टी को इस सीट पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया।

एसएनई न्यूज़ ने पहले ही अपनी खबर में पुख्ता आधार पर संकेत दे दिया था कि लगभग 15 विधायक कांग्रेसियों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है। 

50% LikesVS
50% Dislikes