सीएम मान से मांगने गए अपना हक…..जवाब में मिली लाठियां, कई घायल, तनावपूर्ण स्थिति

वरिष्ठ पत्रकार.संगरुर। 

ईटीटी बेरोजगार साझा मोर्चा के पदाधिकारी तथा वर्करों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और पानी की बौछार कर दीं। इससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह हादसा, सीएम आवास के बाहर हुआ। बताया जा रहा है कि वहां पर खूब हंगामा भी हुआ। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण पर बनी हुई है। 

इससे पहले बेरोजगार स्थानीय वेरका मिल्क प्लांट पर इकट्ठा हुए और सीएम निवास की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन अचानक तय रणनीति को बदलते हुए प्रदर्शनकारियों ने बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करीब 4 घंटे चक्का जाम कर दिया। इससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। देर सायं प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के निवास की तरफ बढ़े, लेकिन पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे थे। जैसे ही उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से उन पर पानी की बौछारें कर दीं। जब प्रदर्शनकारी नहीं रुके तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। लाठीचार्ज में कई घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


उधर, ईटीटी बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन उग्राहां और छात्र संगठन पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से समर्थन किया गया व बड़ी संख्या में वर्कर शामिल हुए।

100% LikesVS
0% Dislikes