तिरंगा यात्रा—-मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर के नेतृत्व में धुरी से निकाली

एसएनई नेटवर्क.संगरुर। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।  आम आदमी पार्टी ने हलका धुरी में शनिवार को निकाली गई। 75वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित यह तिरंगा यात्रा तानिया रेलवे रोड से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होते हुए कक्कड़वाल चौक में पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।


इस दौरान तिरंगा यात्रा पर लोगों ने फूलों की बारिश की और बाजारों में भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में पार्टी के जिला प्रधान गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह जस्सी, दलबीर सिंह सत्येंद्र सिंह चट्ठा, राजवंत सिंह, डा अनवर भसौड़, अनिल मित्तल, नरेश सिंगला, अमरदीप सिंह गुरप्रीत गिल, हरप्रीत मीमसा समेत अन्य पार्टी वर्करों ने भाग लिया।

100% LikesVS
0% Dislikes