नितिन धवन.संगरुर।
यहां पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शायद , इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। कार हाईवे पर स्थित एक वृक्ष से टकरा गई। कार धू-धू कर जली। कार सवार दंपति में पत्नी जिंदा जल गई, जबकि, पति ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। उसकी हालत भी अति नाजुक बताई जा रही हैं। पटियाला के महिंद्रा अस्पताल में जीवन एवं मौत से संघर्ष कर रहा हैं। हादसा शनिवार की बाद दोपहर का बताया जा रहा हैं। हादसा घनौर के समीप एक गांव का हैं। कार सवार होकर दंपति दवा के लिए पटियाला जा रहे थे। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार में मातम का माहौल है। हर कोई एक-दूसरे के साथ विलाप करता हुआ दिखाई दिया।
शनिवार की बाद दोपहर दंपति जैन कार में सवार होकर पटियाला के एक अस्पताल से दवा लेने के लिए निकले। दवा पटियाला से लेने के उपरांत सिमरनजीत कौर (पत्नी) एवं पति बिक्रमजीत , वहां से वापस जिला संगरूर के लिए निकल पड़े। रास्ते में घनौर के एक निकटवर्ती गांव के पास कार चालक कार का संतुलन खो बैठा। सीधा, कार एक वृक्ष में जा टकराई। देखते ही देखते कार को भयंकर आग लग गई। कार धू-धू कर जली। कार में सवार सिमरनजीत कौर की जलने से तत्काल मौत हो गई, जबकि पति ने कार का दरवाजा तोड़ा तथा अपनी जान को बड़ी मुश्किल से बचाया।
थोड़ा आगे चलने पर वह जमीन पर गिर गया। आसपास लोग इकट्ठा हो गए। पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरु हुआ। तब तक महिला जल चुकी थी। एंबुलेंस की मदद से बिक्रमजीत को स्थानीय सरकार अस्पताल लेकर गए। वहां से पटियाला के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं।