SNE NETWORK.SANGRUR.
एक पिता ने बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपी मृतका का सौतेला पिता था। लड़की की मां और नाना नानी का आरोप है कि आरोपी लड़की को पसंद नहीं करता था। पुलिस ने लड़की की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी घटना के बाद से फरार है।
मृतक लड़की की नानी सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी की आरोपी संदीप गोयल से दूसरी शादी हुई थी। पहली शादी से एक बेटी थी। आरोपी बच्ची को पसंद नहीं करता था। बच्ची की मां नेहा ने बताया कि उनकी बेटी रोजाना सात बजे तक स्केटिंग के लिए जाती थी। कल भी स्केटिंग के लिए गई थी। वापस उसके साथ बेटी आइ तो बेसुध थी। बच्ची को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103 के तहत संदीप गोयल के खिलाफ पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।