CRIME UPDATE—अवैध संबंध बने MURDER की असल वजह….शराबी पिता ने गोलियों से भून डाला जवान बेटा, ‘ARREST’

Gunshoot SNE IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.सुनाम (संगरुर)। 

19 वर्षीय युवक अमनदीप सिंह की उसके पिता ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम, शनिवार रात को सुनाम के निकट चीमा गांव का बताया जा रहा है। मृतक के पिता गोपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चीमा थाने में बीएनएस की धारा 103 (1) और आर्म्स एक्ट की धारा 27, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी (एसएचओ) मंजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि कथित आरोपी गोपाल सिंह बीती रात लाइसेंसी 12 बोर की राइफल से अपने बेटे की हत्या कर दी थी। युवक की हत्या का कारण कथित अपराधी गोपाल सिंह का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। बेटा इस बात को पसंद नहीं करता था। वारदात वाली रात्रि को इसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ। पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटे की हत्या कर दी। कथित अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक, वारदात के समय कथित अपराधी शराब के नशे में था। पुलिस की मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। परिवार में मातम का माहौल है। 

100% LikesVS
0% Dislikes