वरिष्ठ पत्रकार.संगरुर।
शिअद के वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह ढींढसा ने भगवंत सरकार को कटघरे में खड़ा करके कहा कि कहां पर इनका विकास, किधर है दावे,सिर्फ तो सिर्फ इन्हें झूठ का पुलिंदा करार दिया जा सकता है। सरकार जनहित समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान का ज़िला संगरूर नाज़ुक हालत में है और आप के नेता संगरूर को अपनी राजधानी बताते हैं। लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
रविवार को सरहिंद चौक पर खस्ताहाल पुल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस पुल के हालात नाज़ुक बने हुए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान इसी जिले और इसी इलाके के हैं। इतना ही नहीं पंजाब कैबिनेट में 2 मंत्री भी इसी क्षेत्र के हैं। लेकिन इस पुल का निर्माण करवाने में सरकार नाकाम है और यहां लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। ढींडसा ने कहा कि इस सरकार के पास झूठे दावे करने और ड्रामे करने के अलावा कुछ नहीं है। लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। लेकिन जनता इस सरकार को आने वाले समय में जवाब देगी।