इस क्षेत्र में गिरा पाकिस्तान ड्रोन………..जांच-पड़ताल में यह बड़ी बात आई सामने

किसान के खेत में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

सीमा सुरक्षा बल की टीम ने पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। यह ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव डल में एक किसान के खेत से बरामद हुआ। कब्जे में लेकर गहनता के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिवक्ता ने जारी किए बयान में की। 

अधिक जानकारी देते, शीर्ष प्रवक्ता ने बताया की कि उन्हें सीमावर्ती गांव के एक किसान ने बीएसएफ को सूचित किया कि उसके खेत में एक संदिग्ध चीज हैं। सीमा सुरक्षा बल तथा संबंधित थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल की तो वह पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया चाइना निर्मित ड्रोन पाया गया। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई खेप बरामद होने की बात सामने नहीं आई। क्योंकि, अक्सर पाकिस्तान भारत में नशे तथा हथियार को भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता हैं। 

बताया जा रहा है कि ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब भेजा गया। ड्रोन खराब होने की वजह से भारतीय क्षेत्र में स्थित किसान के खेत में गिर गया। टीम ने दावा किया कि गहनता से जांच पड़ताल की जा रही हैं। इस पार किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes