अमित मरवाहा/पट्टी/तरनतारन।
पंजाब के जिला तरनतारन के अधीन तहसील पट्टी में माहौल, उस समय गरमा गया, जब दो गुटों में सरेआम गोलियां चल गई। इस दौरान दो युवकों की मौत होने की खबर सामने आई। मृतकों की पहचान जगदीप सिंह मन्ना (28) निवासी पट्टी और अनमोल सिंह (26) निवासी बुर्ज रायके के तौर पर हुई, जबकि पट्टी के रहने वाले गुरसेवक की हालत चिंताजनक बनी है। उसे अमृतसर के अस्पताल में रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर पट्टी के डीएसपी कुलजिंदर सिंह थाना पुलिस समेत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी, जबकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला तथा उसमें संदिग्ध फुटेज को अपने साथ ले गई।जानकारी हासिल हुई कि पुलिस के हाथ घटनास्थल से कुछ पुख्ता सबूत हासिल हुए। उसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
पुलिस ने देर रात कुछ अपराधियों के खिलाफ हत्या सहित संगीन धाराएं लगाकर मामला दर्ज कर लिया। गैंगवार की बात भी सामने आ रही है, जबकि पुलिस इस बात को लेकर अपनी जांच का विषय बताकर कुछ ठोस जानकारी नहीं दी रही है।
पुलिस ने जानकारी दी कि कस्बा पट्टी के बाहर सरहाली चुंगी के पास देर शाम दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद युवकों ने पिस्तौलें निकाल लीं और गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी। घायल की हालत चिंताजनक होने की वजह से अमृतसर के अस्पताल में भर्ती है।
गैंगवार की आ रही बात सामने
बताया जा रहा है कि इस गोलिबारी दौरान कुछ गैंगवार की बात भी सामने आ रही है, जबकि पुलिस ने इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। आसपास का इलाका तबाड़तोड़ गोलियों की गूंज सुनकर सहम गया। सारे शहर में पुलिस को छावनी के रुप में तबदील कर दिया गया। फिलहाल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी बारे पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। इतना जरुर कहा कि, उनकी स्पेशल टीम इस केस पर काम करने में जुट गई है, जल्द ही कथित अपराधी सलाखों के पीछे होगे। घटनास्थल पर कितने होल बरामद हुए, इस बारे पुलिस ने कोई पूख्ता जानकारी नहीं दी।
शहर में चारों तरफ नाकाबंदी
इस घटनाक्रम के बाद जिला तरनतारन पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। चारों तरफ नाकांबदी कर दी गई। पुलिस इस केस में अपराधियों को जल्द पकड़ना चाहती है, इसलिए, इस केस पर खुफिया विभाग की टीमों को लगा दिया गया। हर पल की जानकारी एक-दूसरे के साथ शेयर की जा रही है।