तरनतारन के खेमकरण में कांग्रेसी-शिअद समर्थकों के बीच चली गोलीबारी……एक महिला समेत कुल 5 गंभीर घायल…एक-दूसरे पर लगाए संगीन आरोप…….पुलिस ने बयान दर्ज कर शुरू की जांच-पड़ताल..माहौल तनावपूर्ण

अमित मरवाहा.खेमकरण/तरनतारन।

यहां का माहौल, उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब शिअद-कांग्रेसी समर्थकों के बीच गोलीबारी शुरु हो गई। इस घटनाक्रम में एक महिला समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई। गंभीर रूप से घायल शांति, गुरजिंदर सिंह, रंजीत सिंह, गुरभेज सिंह, बलबीर सिंह को स्थानीय अस्पताल भर्ती किया गया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर कुछ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस की पड़ताल बारीकी से करने की पुलिस पुष्टि कर रही है। इस मामले को लेकर दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए जा रहे है।  

शिअद समर्थक गुरजिंदर सिंह ने आरोप लगाए कि उनके गांव के कांग्रेसी सरपंच सरकारी गेहूं वितरण कर रहा था। परिवार के सदस्य रंजीत सिंह, गुरभेज सिंह, उनके आवास पर गए तो उन्हें कांग्रेस को मत देने के लिए विवश करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो पहले लाठियों से पीटा गया। बाद में सरपंच ने पिस्टल से गोली चला दी। वहीं, सरपंच ने उलटा, इन पर आरोप लगाते कहा कि इन लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर पर शिअद प्रत्याशी का पोस्टर चस्पा दिया। ऐसा करने से मना किया तो इनके साथ कुछ लोगों ने गोली चला दी। गोली मेरी मां शांति को लग गई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है तथा मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि किस-किस को गोली लगी। फिलहाल, पुलिस ने किसी प्रकार से खोल नहीं मिलने की बात की पुष्टि नहीं की। चुनाव दौरान गोलीबारी चलने की बात, इस बार पहली बार सामने आया है।

फिलहाल, पुलिस ने चुनाव आयोग को इस केस की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग भेज दी है तथा उस इलाके में पुलिस की गश्त तथा स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया, ताकि भविष्य में फिर से इस प्रकार की अप्रिय घटना न हो सकें।  

50% LikesVS
50% Dislikes