तरनतारन के शोरूम मालिक को तीन घंटा बनाया बंधक……दातर के बल पर लूटे 60 लाख तथा 6 किलो सोने के आभूषण

शोरूम में लगे सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ ले गए साथ, पुलिस तकनीकी टीम की मदद से कर रही है जांच पड़ताल

इलाके में दहशत का माहौल…..लोग मांगे पुलिस से जवाब…..कब पकड़े जाएंगे वारदात के लूटेरे

अमित मरवाहा.चोहला साहिब/तरनतारन।

 जिला तरनतारन के अधीन कस्बा चोहला साहिब में मंगलवार की देर रात एक कपड़े के दुकान में  तीन नकाबपोश लुटेरों ने 60 लाख की नकदी व छह किलो सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।  देर रात लक्की कलाथ हाउस के मालिक जगमोहन सिंह हरनेजा के घर में दाखिल होकर तीन नकाबपोश लुटेरों ने 60 लाख की नकदी व छह किलो सोने के आभूषण लूट लिए। वे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी साथ ले गए। कपड़े का शोरुम मेन बाजार में है। शोरूम के ऊपर ही उनकी रिहायश है।


जगमोहन सिंह हरनेजा कपड़े के कारोबार के अलावा सोने के आभूषण गिरवी रखकर सूद पर पैसे देने का बड़ा कारोबार करते है। हरनेजा का बेटा शादीशुदा है, जो दुकान पर ही काम करता है। मंगलवार की रात को साढ़े सात बजे कपड़े का शोरूम बंद किया गया। शोरूम बंद करके हरनेजा अपने बेटे और बहु समेत अपने कमरे में आराम कर रहा था कि रात आठ बजे एक पगड़ीधारी युवक यह कहते अंदर दाखिल हुआ कि पगड़ियां खरीदनी है। हरनेजा ने उनको कहा कि शोरूम बंद हो चुका है सुबह आना। उक्त युवक ने कहा कि उनका परिवार वर्षों से यहां से ही कपड़ा खरीदता है। यह सुनते ही जगमोहन सिंह हरनेजा ने शोरूम के पीछे वाले रास्ते से उस युवक को पगड़ियां खरीदने के लिए बुला लिया।

हिंदी भाषा में बात करते थे नकाबपोश युवक
पांच मिनट बाद दो नकाबपोश युवक (जो हिंदी भाषा में बात करते थे) वहां पर आए। जिसके बाद तीनों ने दातर निकाल लिए। हरनेजा की गर्दन पर दातर रखकर उसे कमरे में ले गए। कंधे पर दातर से वार करके अलमारी की चाबियां छीनी। विरोध करने पर हरनेजा के बेटे लक्की और उसकी पत्नी को भी पीटा गया। करीब तीन घंटे तीनों को बंधक बनाकर पूरे घर की अलमारियों से 60 लाख की नकदी, छह किलो सोने के आभूषण लूटकर आरोपी फरार हो गए। मौके पर डीएसपी भूपिंदर सिंह, थाना प्रभारी बलविंदर सिंह पहुंचे व परिवार के बयान दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

50% LikesVS
50% Dislikes