तरनतारन ब्रेकिंग…तरनतारन पुलिस ने राजस्थान में दबिश देकर खालिस्तानी आतंकी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन को गिरफ्तार किया

सौजन्य इंटरनेट मीडिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

छह दिन के पुलिस रिमांड पर..आईईडी से पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बिलाल संधू के इशारे पर कस्बा नौशहरा पन्नुआं के बस अड्डे पर धमाका किया जाना था

अमित मरवाहा.तरनतारन।

ढाई किलो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी मामले में तरनतारन पुलिस ने राजस्थान में दबिश देकर खालिस्तानी आतंकी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन को गिरफ्तार किया है। जोबन अमृतसर का रहने वाला है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पता चला है कि आईईडी से पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बिलाल संधू के इशारे पर कस्बा नौशहरा पन्नुआं के बस अड्डे पर धमाका किया जाना था।


पूछताछ में विदेश में बैठे गैंगस्टरों, नशा तस्करों और खालिस्तानी समर्थकों के नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है। आठ मई को जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआं में नहरी विभाग की खंडहर इमारत के पास ढाई किलो आईईडी लेने पहुंचे दो आतंकियों बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदु निवासी गांव गुज्जरपुरा, जगतार सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव खानोवाल, तहसील अजनाला जिला अमृतसर को काबू किया गया था।


मौके पर दोनों से ढाई किलो आईईडी के अलावा एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल मिले थे। मोबाइल फोन की जांच में सामने आया है कि ढाई किलो आईईडी के तार अमृतसर की तहसील अजनाला के गांव अवान वसाऊ निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन के साथ जुड़े हैं। पुलिस ने थाना सरहाली में मुकदमा दर्ज कर आतंकी बिंदु और जग्गा से पूछताछ के बाद कई जानकारी हासिल की थी। पुलिस से बचने के लिए आतंकी जोबन राज्य से बाहर भाग गया था।


एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एसपी (जांच) विशालजीत सिंह, डीएसपी (जांच) देवदत्त शर्मा, सीआईए स्टाफ पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह पर आधारित टीम ने साइबर सेल की मदद से आतंकी जोबन की लोकेशन ट्रेस की। चार दिन लगातार राजस्थान में डेरा डालने के बाद जोबन को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि आतंकी जोबन ने प्राथमिक पूछताछ में माना कि ड्रोन के माध्यम से यह आईईडी पाकिस्तान से आई थी। आईएसआई एजेंट बिलाल संधू ने व्हाट्सएप के जरिये से उसे पंजाब में धमाका करने का टारगेट दिया था। इसके बदले बाकायदा विदेश से फंडिंग भी हुई थी। धमाके का पहला टारगेट कस्बा नौशहरा पन्नुआं का बस अड्डा था। हालांकि पुलिस ने समय पर ही कार्रवाई करते हुए आईईडी को बरामद कर लिया था।

जोबन को व्हाट्सएप पर धमाका करने की दी थी ट्रेनिंग


जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन ने पुलिस को बताया कि आईएसआई के एजेंट बिलाल संधू ने जोबन को व्हाट्सएप पर धमाका करने की ट्रेनिंग भी दी थी। बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदु और जगतार सिंह उर्फ जग्गा को पैसे देकर आईईडी फिट करने के लिए तैयार किया था। आईईडी फिट करने के साथ बाकायदा टाइमिंग सेट कर धमाके किए जाने थे। एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बिलाल संधू ने जोबन के अलावा कई अन्य असामाजिक तत्वों के साथ संपर्क बनाकर पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी।

100% LikesVS
0% Dislikes