तरनतारन ब्रेकिंग… नापाक-पाक की हरकत…..ड्रोन से उतारी नशे की खेप….खेत से बरामद हुई 7 करोड़ की हेरोइन, असली गुनाहगार को पकड़ने में जुटी बीएसएफ

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.खेमकरण (तरनतारन)। 

यहां के खेत से एक संदिग्ध बैग में 1.030 किलोग्राम हेरोईन ( लगभग 7 करोड़) की बरामद हुई। यह बरामदगी पंजाब के जिला तरनतारन, बीओपी पल्लो पति की बीएसएफ 103 बटालियन ने की। समय सारणी शनिवार की लगभग 12 बजे के करीब का बताया जा रहा हैं। सीमा सुरक्षा बल टीम ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया। फिलहाल, सर्च अभियान जारी है, इस बारे सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने पुष्टि की। अंदाजा, इस बात का लगाया जा रहा है कि खेप पाकिस्तान ने ड्रोन के माध्यम से फेंका है, आगे किस को सप्लाई होना था, इस बारे पता लगाने में सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की स्थानीय टीम जांच में जुट चुकी हैं। 

अधिक जानकारी देते, सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के जिला तरनतारन की बीओपी पल्लो पति में 103 बटालियन की टीम सीमांत क्षेत्र के पास खेत में गश्त कर रही थी। एक खेत में उन्हें एक संदिग्ध बैग नीले रंग का दिखा। पास जाकर, उसकी गहनता से जांच पड़ताल आरंभ की गई। जिसमें 1.030 किलोग्राम हेरोइन (लगभग 7 करोड़) की बरामद हुई। इस खेप को ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में फेंका गया। 

गौरतलब , पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में नशे की खेप, हथियार कई बार भेज चुका हैं। जिसे सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर चुकी हैं। इस बार भेजी गई खेप से इस बात के पूरे प्रमाण मिल जाते हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes