वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.खेमकरण/तरनतारन।
शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि समय 1.11 बजे पाकिस्तान ड्रोन जिला तरनतारन के सीमांत क्षेत्र में घुसा। लगभग 4 मिनट तक उपस्थिति दर्ज की गई। 21 राउंड फायरिंग एवं 2 रोशनी बम दागने के उपरांत, उसे खदेड़ दिया गया। सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी हैं। इस बात की पुष्टि ,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ प्रवक्ता ने की।
बीओपी टी जे सिंह की 103 बटालियन , भारत-पाक सीमांत क्षेत्र में गश्त कर रही थी। शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि गश्त टीम ने किसी चीज की आवाज सुनाई दी। टीम सतर्क हुई तो देखा कि आसमान में ड्रोन घूम रहा हैं। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने 21 फायरिंग तथा 2 इलू बम दागे। लगभग 4 मिनट तक ड्रोन की उपस्थिति दर्ज की गई। उसे भारतीय क्षेत्र से खदेड़ दिया गया।
गौरतलब है कि दुश्मन देश पाकिस्तान , भारत में ड्रोन का इस्तेमाल कर नशा, हथियार की खेप भेजता हैं। लेकिन, बीएसएफ की टीम हर बार पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर देते हैं। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन अल-सुबह से जारी हैं। किसी प्रकार से संदिग्ध वस्तु मिलने की बात के बारे कोई पुष्टि नहीं हुई। गहनता से जांच-पड़ताल जारी हैं।
घना कोहरे में देश-विरोधी ताकतें हो जाती सक्रिय
रक्षा मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि अक्सर घने धुंध एवं कोहरे के समय पाकिस्तान देश की नापाक हरकतों में इजाफा हो जाता हैं। वह इन परिस्थितियों का फायदा लेने के लिए, हर बार इस प्रकार के प्रयत्न करता रहता हैं। लेकिन, भारतीय रक्षा की अत्याधुनिक तकनीक एवं सीमा सुरक्षाबलों की सतर्कता, इन नापाक हरकतों को हर बार विफल कर देते हैं।