अमित मरवाहा.तरनतारन।
तरनतारन के भारत-पाक सरहद से बड़ी खबर सामने आई। रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया। लगभग 48 राउंड फायरिंग की बात सामने आई। ड्रोन समेत चार पैकेट हेरोइन बरामद किए। लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन यानी अंतरराष्ट्रीय कीमत मुताबिक 20 करोड़ आंकी जा रही है। बीएसएफ ने ड्रोन तथा हेरोइन को जब्त कर जांच-पड़ताल को आरंभ कर दिया। इस बात की पुष्टि बीएसएफ के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज में जारी कर दी।
प्रवक्ता के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल 103 बटालियन की टुकड़ी सरहद पर गश्त कर रही थी। रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा। सीमा सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 48 राउंड फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया। रात का अंधेरा अधिक होने से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। घटनाक्रम के बारे जानकारी दिल्ली मुख्यालय को दे दी गई।
सोमवार अल सुबह स्पेशल सीमा सुरक्षा बल की टीम ने सरहद पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पाकिस्तानी ड्रोन काला रंग का पाया गया। उसके साथ एक पॉलिथीन तथा पांच पैकेट हेरोइन बरामद किए गए। चेक करने पर हेरोइन की मात्रा कुल 4 किलोग्राम पाई गई। एक दिन पूर्व ही बामियाल सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन घुसा था। फायरिंग होने के उपरांत वापस पाकिस्तान चला गया था।
आगे की जानकारी देते बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया की कि पंजाब के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान चौबीस घंटे मुस्तैद रहते है। पाकिस्तान की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है। कड़ी मुस्तैदी की वजह से ही पाकिस्तान हर बार अपनी नापाक हरकतों में नाकाम ही साबित हुआ है।