नापाक-पाक की हरकत…सरहद पर भेजा ड्रोन बीएसएफ ने मार गिराया..19 राउंड हुई फायरिंग

अमित मरवाहा.तरनतारन/फिरोजपुर।

नापाक-पाक अपनी हरकतों में सुधार लाने की बिल्कुल प्रयास नहीं कर रहा है। इसलिए अपने मंसूबों को जारी रखते हुए पंजाब की सीमा के साथ लगती सीमा पर आए दिन ड्रोन के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

मंगलवार-बुधवार की मध्यकालीन रात्रि 2.50 पर ड्रोन बीओपी हवेलिया भेजा गया। मुस्तैदी बीएसएफ ने लगभग 19 राउंड फायर कर मार गिराया। इसकी पुष्टि बीएसएफ प्रवक्ता ने कर दी। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम बीओपी हवेलियां में कार्यरत थी। तभी पाकिस्तान देश के तरफ से ड्रोन भारत की सीमा पर घुस आया। भारत की तरफ से 19 राउंड फायरिंग की गई। ड्रोन चीनी कंपनी द्वारा निर्मित है। माडल वीएम 3315 है। जब्त कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई। 

उधर, जानकारी इस बात की भी आ रही है कि सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । पता इस बात का लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं ड्रोन के माध्यम से भेजी गई। फिलहाल, किसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने का बीएसएफ द्वारा आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की। बताया जा रहा है कि ड्रोन किसी किसान के खेत में मिला। 

फिरोजपुर सेक्टर से मिली 45 करोड़ रुपए की हेरोइन

इधर, फिरोजपुर में स्थित भारत-पाक बीएसएफ ने 9 किलोग्राम (प्रति पैकेट 1 किलोग्राम) बरामद किए। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से 45 करोड़ रुपए के मूल्य के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय कीमत आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि खेत में संदिग्ध रूप से 9 पैकेट हेरोइन बरामद हुए।

इस बात की पुष्टि करते हुए बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम सर्च ऑपरेशन तहत काम कर रही थी कि उन्हें खेत में कुछ संदिग्ध पैकेट बरामद हुए। उसकी जांच-पड़ताल आरंभ हुई तो 9 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। फिलहाल अगली जांच-पड़ताल प्रारंभ करते हुए हेरोइन पैकेट जब्त कर लिया गए।  

100% LikesVS
0% Dislikes