इलाके में दहशत का माहौल………हाई-अलर्ट के बावजूद भी बड़ी घटना आई सामने
अमित मरवाहा.तरनतारन।
पंजाब के तरनतारन जिला में बड़ी लूट की वारदात सामने आई। जंडियाला रोड पर स्थित देश के सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी की शाखा में अज्ञात लुटेरों द्वारा गन-प्वाइंट की नोक पर बैंक से चाढ़ चाल रुपए लूट लिए गए।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तथा अन्य. कर्मचारी वारदात स्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इस वारदात के उपरांत इलाके में दहशत का माहौल है। पंजाब में हाई अलर्ट के बावजूद इतनी बड़ी वारदात सामने आने पर जिला पुलिस पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए।
फिलहाल पुलिस बैंक के भीतर हर एंगल पर जांच कर रही है।