अब विधायक ने मीडिया से संपर्क करना किया बंद
अमित मरवाहा.पट्टी (तरनतारन)।
पंजाब के कांग्रेसी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ईमानदार तथा जनता की भला करने वाली सरकार का दावा करने पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए। क्योंकि , उनकी ही पार्टी के जिला तरनतारन के पट्टी विधानसभा हलका के कांग्रेसी विधायक हरमिंदर सिंह पट्टी पर पावरकाम के एसडीओ को फोन पर धमकाने तथा गंदी-गंदी गालियां निकालने का अडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके विधायक ने मीडिया के साथ संपर्क बंद कर दिया।
उधर, इस अडियो की वजह से विपक्ष को कांग्रेस को घेरने का एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया। फिलहाल, कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इस मुद्दे को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया। दरअसल, शनिवार को पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पावरकाम एसडीओ को विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने फोन किया।
उस फोन की बातचीत दौरान हरमिंदर सिंह ने अपने किसी समर्थक के यहां मीटर हटाने को लेकर हुए विवाद के लिए एसडीओ को पहले फटकार लगाई। कहा कि अगर सरकार ने पुराने बिल माफ कर दिए तो तू कौन होता है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाला है।
हालांकि एसडीओ ने बताया कि यह बात पंद्रह दिन पहले की है। अपना पक्ष रखते कहा कि उल्टा, उन्होंने उनकी टीम को घेर लिया, जिसके बाद वहां से उन्हें जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। हरमिंदर गिल ने अधिकारी को धमकाना शुरु कर दिया। गंदी-गंदी गालियां निकालनी शुरु कर दी। बाबू चुपचाप सुनता रहा तथा सर-सर ही कहता रहा , जबकि विधायक जी तो धमकाने से एक बार भी बाज नहीं आए। कहते रहे कि तेरा उस जगह तबादला कर दूंगा, यहां पर तुझे पानी तक नहीं नसीब होगा।
इससे एक बात साबित हो जाती है कि चन्नी सरकार के विधायकों की लगाम उनके हाथ में नहीं है। जिसका फायदा इस प्रकार के विधायक अपने शासन का रुतबा दिखाकर बाबूओं तथा जनता के बीच डर का माहौल पैदा कर रहे है।
बड़ा सवाल….सीएम चन्नी करेंगे विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जिस प्रकार से पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल की एक बाबू को धमकाने की आडियो वायरल हो गई। क्या उस आडियो को सबूत के आधार पर अपने विधायक के खिलाफ जांच कराएंगे या फिर उसे बिना कार्रवाई के छोड़ देंगे। वैसे भी चन्नी हर स्टेज पर एक ही दावा करते है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में हर किसी को इंसाफ मिलेगा।
कौन है हरमिंदर सिंह गिल
हरमिंदर सिंह गिल पट्टी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में शिअद के आदेश प्रताप सिंह कैरो को कड़ी टक्कर देकर हराया था। अतीत में भी हरमिंदर गिल के साथ कई अपराधी छवि के लोगों के साथ संबंध होने के आरोप लगते रहे है। बचाव में अपना स्टैंड स्पष्ट करते कहा कि उन्हें जानबूझकर राजनीतिक मंशा की वजह से विपक्ष ने फंसाया है। मगर, इस बार जो आरोप विधायक पर लगे है। वे काफी संगीन तथा माफी के लायक नहीं है। अगर यह आरोप साबित हो जाते है तो हरमिंदर गिल के राजनीतिक जीवन तथा कांग्रेस की छवि पर भी आगामी चुनाव में असर पड़ सकता है।