हंसते-खेलते परिवार में छाया मातम, पुलिस पड़ताल में जुटी
मामला जिला तरनतारन के अधीन गांव माड़ी मेघा का
अमित मरवाहा.भिखीविंड/तरनतारन।
हंसता-खेलता परिवार , पति-पत्नी में बहुत सारा आपस में परिवार , लेकिन आपस में छोटी से तकरार ने दोनों की जिंदगी समाप्त कर दी। मामला जिला तरनतारन के कस्बा भिखीविंड के अधीन गांव माडी मेघा का है। मंगलवार यहां के रहने वाले पति-पत्नी में किसी बात को आपस में तकरार हो गया। 56 वर्षीय जैमल सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी हरजीत कौर (50) का गोली मार कर कत्ल कर दिया, जबकि बाद में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।
दोनों का आपस में किस बात को लेकर तकरार हुआ। इस बारे पुलिस ने बात को स्पष्ट नहीं किया। इतना जरूर कहा कि जांच जारी है। जल्द ही निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा। दोनों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर भिखीविंड के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर तथा होल बरामद कर लिए। जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिए गए।
अधिक जानकारी देते , मृतक के भाई सीनियर अकाली दल नेता बब्बू पहलवान ने बताया की कि भाई-भाभी का आपस में बहुत प्यार था। कभी किसी बात से कोई झगड़ा तक नहीं आपस में हुआ। एक-दूसरे के साथ प्यास से रहते थे। सुबह घर पर परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में थे। भीतर से गोली चलने की आवाज , उन्हें सुनाई दी। भाग कर भाई-भाभी के कमरे गए। वहां पर देखा तो दोनों ही खून से लथपथ जमीन पर गिरे थे। पास में पिस्टल थी। पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में दोनों को भिखीविंड के एक निजी अस्पताल लेकर गए। भाई जैमल सिंह की हालत चिकित्सकों द्वारा चिंताजनक बताई गई। उन्हें अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रास्ते में ही जैमल सिंह ने दम तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद हरजीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर अगली कानूनी कार्रवाई कर दी। फिलहाल झगड़े तथा मौत के कारण पता लगाने में पुलिस जुट गई है।