अमृतसर –तरनतारन ब्रेकिंग—–बाबा बकाला के आप विधायक टोंग भगोड़ा घोषित, संपत्ति कुर्क करने के आदेश

अमित मरवाहा. पवन कुमार. अमृतसर/तरनतारन। 

लगता है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कानून का शिकंजा कसने वाला हैं। ऐसा ही ताजा मामला , पंजाब के विधानसभा हलका बाबा बकाला का सामने आया है। वहां के आप विधायक दलबीर सिंह टोंग को एक मामले के संबंध में भगोड़ा घोषित किया। इतना ही नहीं, अदालत ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने के भी आदेश जारी कर दिए। इस मामले को लेकर अब तो एक बात तो साफ साबित हो गई कि विपक्ष को अब राजनीति करने का सुनहरी अवसर हाथ में आ गया। आने वाले दिनों में पंजाब की आप पार्टी की सरकार को जवाब देना , मुश्किल साबित हो सकता हैं। कयास, इस बात के भी लगाए जा रहे है कि गुजरात, हिमाचल-प्रदेश चुनाव में भी आप को घेरने में विपक्ष के हाथ एक गर्म मुद्दा हासिल हो गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर फिलहाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। कोई बड़ा नेता, इस मामले को लेकर अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं। 

क्या था पूरा प्रकरणउल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2020 में तरनतारन में स्थित जिलाधीश कार्यालय के बाहर नकली शराब से मरने वालों को न्याय दिलाने के लिए एक विशाल धरना दिया था। उस दौरान विधायक दलबीर सिंह टोंगा के अलावा कुलतार सिंह संधवां वर्तमान में विधानसभा के मौजूदा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी, परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर, खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, विधायक डॉक्टर कश्मीर सिंह सोहल, विधायक मनिंदर सिंह लालपुरा, विधायक मनजीत व कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

आज तक पेश नहीं हुए विधायक टोंग
इस पूरे मामले में पूर्व में गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर आरोपी निचली अदालत में पेश हुए, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन विधायक दलबीर सिंह टोंग तब से अब तक अदालत में पेश नहीं हुए हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes