वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।
केंद्रीय जेल गोइंदवाल (जिला तरनतारन) में एक विचाराधीन कैदी ने आत्महताया कर ली। सुसाइड करने वाले इस हवालाती पर बेदअदबी के आरोपों में कार्रवाई चल रही थी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर स्थानीय गोइंदवाल थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है।
मरने वाले हवालाती की पहचान तरनतारन के गांव मल्ल मोहरी निवासी बविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने सुबह ही गोइंदवाल साहिब जेल के अंदर फंदा लगा आत्महत्या की। शव को लटका देख सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए। तुरंत बलविंदर सिंह को सिविल अस्पताल तरनतारन लगाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
295 के अंतर्गत चल रही थी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी 295 के अंतर्गत कार्रवाई चल रही थी। डीएसपी गोइंदवाल साहिब अरुण शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से एक हवालाती के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।