जांबाजी, दरियादिली की मिसाल बीएसएफ, सुबह पकड़ा पाक नागरिक पूछताछ के उपरांत शाम को लौटाया

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन। 

जांबाजी, दरियादिली की मिसाल पेश करते सीमा सुरक्षा बल टीम ने पाकिस्तान नागरिक को रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया। वाक्यात, बुधवार की देर सायं सीमांत क्षेत्र तरनतारन के गांव राजोके का बताया जा रहा हैं। बुधवार की सुबह, उसे गिरफ्तार किया गया। कड़ी तलाशी एवं गहनता से पूछताछ करने के उपरांत कोई भी संदिग्ध समान नहीं बरामद हुआ। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष प्रवक्ता ने दी। 

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ की एक टुकड़ी बुधवार सुबह तरनतारन जिले में भारत-पाक सीमांत गांव राजोके के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ के दौरान उसके पाकिस्तान के नागरिक होने की पुष्टि हुई और पता चला कि वह गलती से भारतीय क्षेत्र में पहुंच गया था।

फ्लैग मार्च में जताया कड़ा ऐतराज

प्रवक्ता के मुताबिक काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुछ भी एतराज योग्य वस्तु बरामद नहीं हुई। इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर यह जानकारी देते हुए विरोध जताया। इसके बाद पाक रेंजर्स ने उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि की तो शाम करीब चार बजे बल अधिकारियों ने उसे पाक रेंजर्स को सौंप दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes