तरनतारन-अमृतसर से आई बड़ी खबर…..सरहद से 55 करोड़ की हेरोइन बरामद, ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान ने भेजी थी खेप

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन/अमृतसर।

भारत-पाकिस्तान के 2 सीमांत क्षेत्र में लगभग 55 करोड़ की हेरोइन (11 किलोग्राम ) बरामद हुई। यह खेप पाकिस्तान ने ड्रोन के माध्यम से भेजी थी। यह सफलता सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस के हाथ लगी। संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान जारी हैं। फिलहाल, खेप तथा दो ड्रोन को कब्जे में लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने की।

जिला तरनतारन के खेमकरण की भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हरभजन बीओपी पर तैनात  101 बटालियन गश्त दे रही थी। सोमवार की देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुस आया। टीम एकदम सतर्क हो गई। कई राउंड फायरिंग तथा रोशनी बम दागने पर , उसे क्षेत्र से खदेड़ा दिया गया।  मंगलवार की अल-सुबह बीएसएफ तथा पुलिस की तरफ से सर्च अभियान चलाया। लगभग सुबह के साढ़े ग्यारह बजे सरहद के पास एक किसान के खेत से ड्रोन बरामद हुआ। तलाशी लेने पर साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

अमृतसर के गांव चाहरपुर में देर रात्रि  पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुस आया। बीएसएफ की टीम ने कई राउंड फायरिंग तथा इलू बम दागने के उपरांत, उसे मार गिराया। रात्रि में घना अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। सुबह पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल टीम ने खेत से ड्रोन बरामद कर लिया। ड्रोन से साढ़े तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes