वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।
आतंकी रिंदा, हैप्पी संघेड़ा जैसे कथित अपराधियों की मृत्यु पर रहस्य फिलहाल बरकरार हैं। पंजाब पुलिस इस पूरे प्रकरण को लेकर किसी प्रकार से अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही। पंजाब पुलिस निदेशक (डीजीपी) आईपीएस गौरव यादव इनकी मृत्यु के बारे साफ तौर कर रहे है कि उन्हें जानकारी मीडिया से हासिल हो रही हैं। इससे साफ साबित हो जाता है कि अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। विदेश में बैठे गैंगस्टरों को भारत लाने की तैयारी शुरु हो चुकी हैं। दस्तावेज प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस मामले में उनकी केंद्रीय एजेंसियां प्रत्येक तरह से सहयोग कर रही हैं। पंजाब में अब पंजाब पुलिस में भर्ती प्रत्येक वर्ष होने जा रही हैं। किसी को 5 वर्ष की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस निदेशक ने की। वह सोमवार को पंजाब के जिला तरनतारन पहुंचे। यह सभी बातें मीडिया के साथ मुखातिब होने के दौरान कहीं।
पिछले दिनों शनिवार, रविवार को दो बड़ी जानकारी सामने आई। शनिवार को समाचार एजेंसियों ने सूचना दी कि भारत विरोधी हरकतों को अंजाम देने वाला हरविंदर सिंह रिंदा उर्फ संधू की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई। रविवार को जानकारी सामने आई कि इटली में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर संघेड़ा की मौत हो गई। रिंदा का काफी निकटतम साथी था। पंजाब पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियों के लिए राहत भरी खबर तो अवश्य सामने आई, जबकि, किसी विभाग ने इन दोनों की मृत्यु की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। गौरव यादव ने कहा कि विदेश बैठें सभी गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर जारी करने की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही सभी प्रोसेस पूरे होने के बाद आरोपियों को पंजाब लाकर पूछताछ की जाएगी।
गैंगस्टरों का हश्र बुरा ही होता है
गौरव यादव ने कहा कि गैंगस्टरों का हश्र हमेशा बुरा ही होता है। इसलिए युवाओं को उस तरफ नहीं जाना चाहिए। युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और जा रहे हैं।
अमृतपाल के लिए भी सभी नियम लागू
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतपाल पर भी सभी नियम लागू होते हैं। उसे भी अपने विचार रखने का पूरा हक है। धर्म प्रचार का उसे पूरा हक है। अगर वह नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।