तरनतारन ब्रेकिंग—नहीं सुधर रहा पाक, बीओपी नूरवाला में दिखा ड्रोन, 4 राउंड फायर, 1 इलू बम दाग, खदेड़ा….सर्च ऑपरेशन जारी

सांकेतिक तस्वीर।

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.खेमकरण (तरनतारन)।

पाकिस्तान अपनी हरकतों में बिल्कुल भी सुधार नहीं कर रहा हैं। भारत विरोधी हरकतों को अंजाम देने के लिए प्रत्येक दिन प्रयास करता हैं। ताजा मामला पंजाब सरहदी जिला तरनतारन से जुड़ा हैं। सोमवार की देर रात बीओपी नूरवाला, पुलिस स्टेशन खेमकरण के भारत-पाक सरहदी क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। वाक्यात रात 11.20 बजे का बताया जा रहा हैं। 4 राउंड फायरिंग एवं एक इलू बम दाग कर, उसे मौके से खदेड़ दिया गया। मंगलवार से पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की तरफ से सरहद के पास सर्च ऑपरेशन जारी हैं। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध चीज मिलने की बात सामने नहीं आई। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के एक शीर्ष प्रवक्ता ने की। 

अधिक जानकारी देते, बीएसएफ के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के जिला तरनतारन के अधीन बीओपी नूरवाला में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी सोमवार की रात गश्त कर रही थी। अहम वक्त आसमान में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। गश्त टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने इंसास राइफल के माध्यम से 4 राउंड फायरिंग तथा 1 इलू बम दागकर, ड्रोन को भारतीय क्षेत्र से खदेड़ दिया। पता चला है कि ड्रोन की आवाज लगभग 5 मिनट तक सुनाई दी। फिलहाल, पुलिस तथा बीएसएफ टीम सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी हैं। किसी प्रकार से अब तक संदिग्ध वस्तु मिलने की बात की पुष्टि नहीं हो पाई। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से ऊपर लगातार सरहदी क्षेत्र में ड्रोन भेजा जा रहा हैं। लेकिन, सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम, पाक के नापाक इरादों को लगातार विफल करने में कामयाब हो रही हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes