वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।
नापाक पाक अपनी हरकतों में कोई सुधार नहीं कर रहा हैं। समय-समय भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता रहता हैं। जबकि, भारत की जांबाज एवं बहादुर सीमा सुरक्षा बल, उसके इस प्रयास को मुंह तोड़ जवाब देती आई हैं। इस बार का मामला पंजाब की सरहद से जुड़ा हैं। देर रात पाकिस्तान की तरफ जिला तरनतारन की सरहदी क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने 5 राउंड फायरिंग एवं 2 इलू बम दागे तथा उसे खदेड़ दिया। घटनाक्रम देर 11.45 का बताया जा रहा हैं। सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी हैं। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने की।
जानकारी देते हुए, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि तरनतारन के पास एक सरहदी क्षेत्र में उनकी बटालियन गश्त दे रही थी। एकदम पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसा। टीम एकदम सतर्क हो गई। समय करीब रविवार रात 11.45 का होगा। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने 5 राउंड गोलियां एवं 2 इलू बम दागकर, उसे खदेड़ दिया। रात का अंधेरा ज्यादा होने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।
सोमवार करीब साढ़े आठ बजे सीमा सुरक्षा बल की टीम तथा स्थानीय पुलिस की मदद से आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब तक ऑपरेशन जारी हैं। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं। बता दें कि पाक अब 100 से ऊपर बार अपना ड्रोन तरनतारन के सरहदी क्षेत्र में भेज चुके हैं। जिसे हर बार बीएसएफ ने खदेड़ा ही हैं।