तरनतारन ब्रेकिंग—–नापाक-पाक की हरकत, पाकिस्तानी ड्रोन घुसा, 11 राउंड फायरिंग एवं 2 इलू बम दागे, खदेड़ा, सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.पट्टी (तरनतारन)।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में बिल्कुल ही सुधार नहीं कर रहा हैं। आए दिन, अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता रहता हैं। अब, ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हैं। इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) का दिमाग हैं। वह भारत के सरहदी क्षेत्र के युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें भारत के खिलाफ खड़ा करने में जुटी हुई हैं। ऐसा ही ताजा मामला, पंजाब के जिला तरनतारन के सीमांत क्षेत्र भिखीविंड, बीओपी बाबा पीर, पुलिस थाना भिखीविंड का सामने आया हैं। यहां पर गुरुवार की रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया ड्रोन देखा गया। 71 सीमा सुरक्षा बल बटालियन ने 11 राउंड फायरिंग एवं रोशनी वाले बम (इलू बम) दाग कर खदेड़ दिया। शुक्रवार अल-सुबह से वहां पर सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की विशेष टीम का संयुक्त  ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल, किसी से प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु के मिलने की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई। 

शीर्ष सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते कहा कि देर रात्रि तकरीबन साढ़े नौ बजे के करीब पाकिस्तानी ड्रोन बीओपी पीर बाबा में घुस आया। 71 बटालियन की सीमा सुरक्षा बल एकदम सतर्क हो गई। 11 राउंड फायरिंग एवं 2 रोशनी बम दागे गए। अधिक अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। सुबह से पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम संबंधित क्षेत्र में खोज कर रही हैं। फिलहाल, कोई भी संदिग्ध वस्तु हासिल नहीं होने का पता लगा हैं। छानबीन जारी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes