वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.खेमकरण (तरनतारन)।
वैश्विक बिरादरी में आतंक का कारखाना संचालित करने वाले पाकिस्तान देश को कई बार बदनामी भी झेलनी पड़ी। लेकिन, उसकी आदतों में अब तक कोई सुधार नहीं आ रहा हैं। अब वह ड्रोन के माध्यम से भारत की सीमांत क्षेत्रों में हथियार, नशे की खेप को भेजने में लगे हैं। ऐसा ही मामला , पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र जिला तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र से सामने आया। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यकालीन रात्रि पाकिस्तान ड्रोन घुस आया। बीओपी हरभजन की सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी 101 बटालियन 34 राउंड फायरिंग तथा 4 रोशनी बम दागे। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन आसपास के क्षेत्र में भी हैं। उसे मार गिराया गया। शुक्रवार की अल-सुबह से पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल की टीम सर्च अभियान चला रही हैं। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। इस बात की जानकारी सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने दी।
सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की मध्यकालीन रात्रि को बीओपी हरभजन में 101 बटालियन के सीमा सुरक्षा बल जवान ड्यूटी दे रहे थे। कड़ा पहरा होने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से आसमान एक ड्रोन दिखाई दिया। टीम ने अपनी पोजिशन लेते हुए ड्रोन पर 34 राउंड फायरिंग, 4 रोशनी बम दागे। आगे जाकर ड्रोन की आवाज बंद हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन किसी खेत में गिरा हो सकता हैं। फिलहाल, अल-सुबह स्थानीय पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल की टीम सर्च अभियान में लगी हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान आए दिन ड्रोन भारतीय सीमांत क्षेत्र में भेजता हैं। कई बार हथियार, नशे की खेप भी सीमा सुरक्षा बल टीम बरामद कर चुकी हैं।
ड्रोन भेजने की बढ़ी गतिविधियां, 200 पार पहुंचा आंकड़ा
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सीमांत क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ हैं। सूत्रों के मुताबिक, 200 पार का आंकड़ा अब तक पार कर चुका हैं। जितनी बार ड्रोन घुसा अधिकांश समय, जांबाज सीमा सुरक्षा बल टीम ने उसे मार गिराया या उक्त क्षेत्र से खदेड़ा। परीक्षण दौरान ड्रोन चीनी निर्मित कंपनी के पाए गए। इससे यह बात साफ साबित हो जाती है कि भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठ के लिए कहीं न कहीं चीन परोक्ष रूप से मदद कर रहा हैं। लेकिन, भारत इनके मंसूबों से भली-भांति वाकिफ है, इसलिए इसे हर बार पस्त कर देता हैं।