तरनतारन ब्रेकिंग….वादे एवं दावे से मुकरी आप सरकार……800 पार अध्यापकों को 200 किलोमीटर दूरी पर दी नौकरी……बोरी-बिस्तर सहित अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ लगाया धरना

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।

सत्ता में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी पर जनता से लेकर बेरोजगार एवं अध्यापकों को खास अपेक्षा थी कि उनकी हर दावे एवं वादे को पूरा किया जाएगा। लेकिन, यह सब संभव नहीं दिख रहा हैं। नौकरी के लिए ज्वाइनिंग पत्र हासिल करने वाले अध्यापकों ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते कहा कि हर वादे एवं दावे से सरकार मुकर रही हैं। 800 पार अध्यापकों को 200 किलोमीटर की दूरी पर नौकरी दी जा रही हैं। जबकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान का वादा था कि उनके पिता खुद अध्यापक रह चुके हैं, इसलिए प्रत्येक अध्यापक के दिल के दर्द को समझते हैं। नौकरी अध्यापक के क्षेत्र में ही आप सरकार देंगी। लेकिन, सरकार ने अपने वादे को नजरअंदाज कर , उन्हें दूर-दूराज के क्षेत्र के लिए नौकरी की जॉइनिंग का पत्र हाथ में थमा दिया हैं। यह सरासर , उनके साथ गलत किया जा रहा हैं। उक्त अध्यापकों ने अपना बोरी-बिस्तर सहित सरकार के खिलाफ जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय समक्ष विशाल धरना दिया। सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी भी हुई। 

लंबे समय से बेरोजगार अध्यापकों को कई मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा हैं। समय की सरकार सत्ता में आई, लेकिन मत, इनका हासिल किया। बाद में उनके एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया। इन अध्यापकों को काफी समय तक सरकार के खिलाफ लड़ना पड़ा। धरने प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक का रास्ता अपनाया। आखिरकार, आप सरकार ने इन अध्यापकों को सरकारी नौकरी का वादा निभाते , उन्हें नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू किया। हैरान, करने वाली बात तब सामने आई, जब मालवा क्षेत्र (मानसा, संगरूर,बठिंडा) के रहने वाले अध्यापकों की नियुक्ति 200 किलोमीटर दूरी  सरहदी क्षेत्र पर कर दी गई। यह देख सब हैरान हो गए। गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। मन बनाया कि वह अब अपना हक लेकर ही छोड़ेगे। सरकार को बताएंगे कि अगर नौकरी देने का वादा पूरा ही करना है तो उनके क्षेत्र में नियुक्ति पत्र दिया जाए। 

देर रात ही जमा हो गए थे अध्यापक

पता चला है कि लगभग 800 अध्यापक जिला तरनतारन में देर रात ही जमा हो गए थे। उन्हें कहा गया था कि यहां से आपको नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। मेडिकल भी यहां पर होगा। लेकिन, उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उन्हें अपने क्षेत्र से 200 किलोमीटर दूरी पर नौकरी करनी होगी। आरोप लगाए कि प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है। उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र भी नहीं जारी किए गए। गर्मी की वजह से काफी परेशान हैं। पानी का बिल्कुल बंदोबस्त नहीं हैं। एक सुर में सभी अध्यापकों ने राज्य सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान, उन्हें समझाने के लिए सिविल प्रशासन ने कई बार कोशिश की। मीडिया समक्ष प्रशासन ने कहा कि जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा। जबकि, अध्यापकों में गुस्सा काफी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes