..नहीं सुधर रहा पाकिस्तान—-तरनतारन में सरहद पार से आया ड्रोन, बीएसएफ ने 4 इलू बम दागे, सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।

दुश्मन देश पाकिस्तान अपनी आदतों में बिल्कुल सुधार नहीं कर रहा हैं। जिला तरनतारन, बीओपी कालिया, भारत-पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन दिखाई दिया। वाक्यात, शनिवार-रविवार की मध्याकलीन रात्रि 3 बजकर 6 मिनट का बताया जा रहा हैं। 4 इलू बम दागकर, उसे भारतीय क्षेत्र से खदेड़ दिया गया। रविवार सुबह से सीमा सुरक्षा बल टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई संदिग्ध सामान की सूचना बारे कोई पुष्टि बीएसएफ द्वारा नहीं की गई। 

अधिक जानकारी देते हुए, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया की कि अमरकोट, पीएस वल्टोहा में 103 बीएसएफ बटालियन गश्त दे रही थी। शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात्रि 3 बजे पाकिस्तान के क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में एक आसमान में आहट सुनाई दी गई। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने आसमान में 4 इलू बम दागे गए। मौके पर एक ड्रोन को खदेड़ दिया गया। रात का घना अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन टाल दिया गया। 

सुबह 6 बजे पुलिस तथा बीएसएफ की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु हासिल नहीं हुई। 

उल्लेखनीय है, दुश्मन देश अक्सर भारत में हेरोइन एवं हथियार की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन, हमारी जांबाज एवं बाहदुर सीमा सुरक्षा बल टीम ने दुश्मन देश पाकिस्तान के नापाक इरादों को मुंह तोड़ जवाब दिया।  

67% LikesVS
33% Dislikes