वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.खेमकरण. तरनतारन।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा हैं। पंजाब के जिला तरनतारन की कालिया बीओपी में पाकिस्तान तरफ से ड्रोन घुसा। वहां पर एक पैकेट बीएसएफ को बरामद हुआ। तलाशी लेने पर दो किलो हेरोइन (लगभग 12 करोड़) बरामद हुई। सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस आस पास के क्षेत्र में तलाशी कर रही हैं। इस बात की पुष्टि, शीर्ष बीएसएफ अधिकारी ने की।
अधिक जानकारी देते सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के जिला तरनतारन की 103 बटालियन , बीओपी कालिया में गश्त कर रही थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन घुसने की आहट सुनी। टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने देखा कि ड्रोन के माध्यम से एक संदिग्ध पैकेट पीले रंग का फेंका जा रहा हैं। टीम ने आगे बढ़ते हुए, पेकेट को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक, पकड़ी गई खेप का दाम 12 करोड़ से ऊपर पाया जा रहा हैं। जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया।
हफ्ते में दर्जनभर से ऊपर बार खेप बरामद
पंजाब की सीमा के साथ लगते भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक हप्ते के भीतर दर्जन भर से ऊपर हेरोइन बरामद करने के मामले सामने आए। इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि पाकिस्तान पंजाब को दहलाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहा हैं, जबकि, सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस टीम हर बार इनके नापाक हरकतों को विफल कर देती हैं।