सिस्टम पर तमाचा……पुलिस की मर गई इंसानियत…आग से झुलसता रहा अमृतधारी बुजुर्ग…दरोगा लोग देखते रहे सरेआम तमाशा

वरिष्ठ पत्रकार.खडूर साहिब (तरनतारन)। 

यहां की पुलिस की तो इंसानियत ही मर गई है। ताजा मामला, पंजाब के जिला तरनतारन पुलिस के साथ जुड़ा है। विधानसभा हलका खडूर साहिब में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पता चला है कि एक अमृतधारी सिख ने इंसाफ नहीं मिलने की वजह से अपने आप को आग के हवाले कर दिया। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस पास में खड़ी सरेआम इस घटनाक्रम का तमाशा देखती रही। फिलहाल, अमृतधारी सिख बुजुर्ग के मरने की प्रशासन ने पुष्टि कर दी। पहचान को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया। अधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि इस मामले को लेकर जांच के आदेश भी जारी कर दिए। कुछ पुलिस अधिकारियों की नौकरी जाने की चर्चा भी सामने आ रही है। 

विधानसभा हलका खडूर साहिब का रहने वाला एक अमृतधारी बुजुर्ग सिख कई दिन से जिलाधीश कार्यालय में चक्कर काट रहा था। उसे इंसाफ नहीं मिल रहा था। कई बार उसने गुहार लगाई कि उसे इंसाफ दिलाया जाए, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद को नहीं सुना, बल्कि, उसे नजरअंदाज किया। गुस्से में आकर उक्त सिख ने प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पास में ही पुलिस खड़ी थी। बचाने की जगह तमाशा देखती रही। ऐसे में कोई सरकारी बाबू आया तो उसने अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग पर काबू किया। 

झुलसे बुजुर्ग को सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस को लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी। फिलहाल, शव को किसी ने क्लेम नहीं किया। सिविल अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखवा दिया। पता चला है कि थोड़ी देर में चिकित्सकों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करने जा रहा है। उधर, इस केस को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए गए। सूत्रों से पता चला है कि घटनाक्रम के पीछे कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आ रहे है। बड़ी कार्रवाई का अंदेशा जताया जा रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes