2 मिनट तक घुसा ड्रोन बीओपी राजोके पोस्ट… 9 राउंड फायरिंग एवं 3 इलू बम दाग खदेड़ा…वापस पाकिस्तान लौटा..सर्च ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

36 घंटा उपरांत पाक की दूसरी नापाक हरकत…भारत ने जताया विरोध

अमित मरवाहा.खेमकरण.तरनतारन।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। हर बार ड्रोन माध्यम से भारत में हेरोइन की खेप, हथियार जैसी सामग्री को भेजने की फिराक में लगा रहता हैं। लेकिन सलाम भारत की सीमा सुरक्षा बल जवान की जांबाज टीम को जो हमेशा ही दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए, उसे उसकी ही भाषा में जवाब देती हैं। ताजा मामला जिला तरनतारन की भीतर बीओपी राजोके पोस्ट, पुलिस थाना खालड़ा का सामने आया। सोमवार-मंगलवार की मध्यकालीन रात्रि 12.25 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन राजोके पोस्ट में घुसा। लगभग दो मिनट (यानी 12.25 से लेकर 12.27) तक उसकी आहट सुनाई दी। सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन 9 राउंड फायरिंग एवं 3 इलू बम दाग कर, उसे खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि दो मिनट उपरांत ड्रोन पाकिस्तान वापस लौट गया। मंगलवार सुबह से पुलिस-सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। प्राथमिक जांच में किसी प्रकार से कोई संदिग्ध समाना हासिल नहीं हुआ। इस बारे सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने पुष्टि की। 

अधिक जानकारी देते सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि बीओपी राजोके की 103 बटालियन देर रात सीमा पर गश्त दे रही थी। मध्यकालीन रात्रि सोमवार-मंगलवार समय 12.25 पर पाकिस्तान की तरफ ड्रोन भारतीय क्षेत्र  में घुसा। टीम उसकी आहट सुन एकदम मुस्तैद हो गई। मौके पर 9 राउंड फायरिंग के साथ 3 इलू बम दागे गए। 2 मिनट की उपस्थिति के उपरांत ड्रोन वापस पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया। 

सुबह सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। चप्पे-चप्पे पर गहनता के साथ छानबीन चल रही हैं। फिलहाल, अब तक कोई संदिग्ध सामान मिलने की बात सामने नहीं आई। 36 घंटा के भीतर पाकिस्तान की तरफ से दूसरी बार ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में भेजा गया। बताया जा रहा है कि जम्मू के अखनूर क्षेत्र में सुबह भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान ड्रोन को खदेड़ा। सर्च ऑपरेशन दौरान आईईडी सामग्री हासिल हुई। अक्सर पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से हथियार, हेरोइन तथा आईईडी सामग्री भारतीय क्षेत्र में भेजता है। इस बात की कई बार पुष्टि हो चुकी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes