AMRITSAR NEWS—61 करोड़ की हेरोइन सरहद से बरामद….ड्रोन से फेकी गई खेप

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.पवन कुमार.तरनतारन/अमृतसर। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा क्षेत्र के पास 12 किलो 138 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अमृतसर जिले के सीमांत गांव धनोए कलां क्षेत्र के गांव बच्चीविंड में पाकिस्तान से घुसा ड्रोन बीएसएफ की फायरिंग के बीच पैकेट गिरा कर लौट गया। वहीं, एक अन्य मामले में बल के जवानों ने तरनतारन जिला के सीमांत गांव मेहंदीपुर में सर्च के दौरान हेरोइन की पांच बोतल बरामद की।


खेत से बरामद हुई खेप


बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक अमृतसर सेक्टर में मंगलवार की रात बीएसएफ जवान बीओपी धनोए कलां के सीमांत गांव बचीविंड के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान से घुसे ड्रोन की आवाज सुनने के बाद बल के जवानों ने फायरिंग कर उसे गिराने का प्रयास किया। मगर ड्रोन पीले रंग के टेप में लिपटे तीन बड़े पैकेट भारतीय क्षेत्र में गेहूं के खेतों में गिराने के बाद लौट गया। बीएसएफ ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और बुधवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान गेहूं के खेत से उक्त तीन पैकेट बरामद किए। इन पैकेटों के अंदर छोटे-छोटे 9 पैकेट मिले। इसके अंदर 9 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है।


तरनतारन से भी बरामद हुई हेरोईन


वहीं एक अन्य घटना में बीएसएफ ने सूचना के बाद बुधवार की सुबह तरनतारन के सीमांत गांव मेहंदीपुर इलाका के गेहूं के खेत में सर्च अभियान चलाया। कई घंटों के सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ खेत में छिपाकर रखी पांच बोतल बरामद की। इन बोतलों से कुल 2 किलो 638 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस तरह बीएसएफ ने पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च अभियान के दौरान कुल 12 किलो और 138 ग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के आला अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes