BREAKING….ऐसे पकड़े 2 भ्रष्ट बाबू……जांच में खुला वो राज, जिसे देख विजिलेंस टीम के भी उड़ गए होश…।

Close up of male hands in bracelets behind back

SNE NETWORK.TARN TARAN.

डिप्टी कमिश्नर (डीसी) के निजी सहायक (पीए) और एक क्लर्क को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरा आरोपी विजिलेंस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपियों ने एक व्यक्ति से लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वीडियोग्राफी सेवाओं के बिलों को क्लीयर करने की एवज में उससे रिश्वत 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की इसकी शिकायत दी थी। मामला , पंजाब के तरनतारन जिला से जुड़ा हुआ है ।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस को तरनतारन के मोहल्ला टांक खत्रियां निवासी संदीप सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रदान की गई वीडियोग्राफी सेवाओं के बिलों को क्लीयर करने के लिए उससे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन बाद में सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। विजिलेंस टीम ने आरोपी पीए हरमनदीप सिंह और डेटा एंट्री ऑपरेटर जगरूप सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में अमृतसर रेंज विजिलेंस ब्यूरो थाने में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। दोषियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की पूछताछ की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes