वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन।
फिर से खाकी पर दाग लग चुका हैं। इस बार दाग पूर्व पुलिस कर्मचारी पर लगा हैं। उसके सहित 2 अन्य साथियों को ढाई करोड़ की हेरोइन सहित काबू किया। मामला, भारत-पाकिस्तान के सीमांत क्षेत्र जिला तरनतारन का बताया जा रहा हैं। हैरान करने वाली बात है कि पकड़ा गया कथित अपराधी जगदीप सिंह एक समय इंडिया गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुका हैं। पता चला है कि कुछ समय पहले ही पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है।
बताया जा रहा है कि कथित अपराधी अक्सर अपनी गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टीकर भी लगाकर घूमता था।स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सेल ने तरनतारन में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे।
टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पता चला है कि आरोपी जगदीप सिंह कुछ दिनों में अमेरिका भी जाने वाला था।