TARN-TARAN—-देश-विदेश में आयात होते है इस कंपनी का प्रोडक्ट….सेल अधिकारी ने फर्जी फार्मों का सहारा लेकर बेच दिए करोड़ों के चावल, हैदराबाद में दर्ज हुआ मामला

वरिष्ठ पत्रकार.तरनतारन।  

देश-विदेश में एक चावल कंपनी के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ। कंपनी का संचालन जिला तरनतारन से होता है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कंपनी के चावल को फर्जी कंपनी ने पैकिंग कर आगे काफी मात्रा में बेच डाला। जांच-पड़ताल आरंभ हुई तो पता चला है कि इस पूरे प्रकरण में कंपनी का सेल अधिकारी शामिल है। मामला, हैदराबाद का है, इसलिए कंपनी संचालक के बयान पर 3 फार्मों पर धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया। किसी की गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं हुई। 

जानकारी के मुताबिक, गांव कालिया में  बाबा नागा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड व आबिदा कंपनी चलती है। कंपनी के चेयरमैन सुनील चड्ढा है। उनके मुताबिक, उनकी कंपनी का चावल देश ही नहीं विदेश में निर्यात होता है। पिछले समय हैदराबाद से उन्हें किसी से शिकायत मिली कि उनकी कंपनी का चावल यहां पर 3 फर्जी फार्म पैकिंग कर आगे बेच देती रही। इस शिकायत को कंपनी चेयरमैन ने काफी गंभीरता से लिया। मामले की जांच के लिए एक टीम को वहां पर भेजा गया। टीम ने जब हर पहलू से जांच आरंभ की तो पता चला है कि इस धोखाधड़ी में कंपनी का सेल अधिकारी शामिल है। वह यहां की 3 फॉर्म को कंपनी का असली माल बेच कर आगे फर्जी पैकिंग के माध्यम से बाजार में बेचता है। 

इसके बाद कंपनी ने हैदराबाद पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्हें केस के बारे सही ढंग से जानकारी दी गई। जांच पड़ताल में आरोप साबित होने पर 3 फर्जी फार्मों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया। 

……कब से चल रहा था धंधा नहीं पता

इस पूरे मामले को लेकर यह बात नहीं पता चल पाई कि गौरखधंधा कब से चल रहा था। क्योंकि, पता चला है कि कंपनी का सेल अधिकारी काफी पुराना था। कई सालों से कंपनी के काम के सिलसिले में हैदराबाद जा रहा था। किन- किन लोगों से मुलाकात करता था। कौन-कौन इसके साथ शामिल थे। इस बारे अभी तक कंपनी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। पता चला है कि सेल अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने की बात भी सामने आई। 

100% LikesVS
0% Dislikes